IBPS RRB Notification 2024 Online Apply || ग्रामीण बैंक की बहुत बड़ी भर्ती आई है अभी देखे सैलरी 40 हजार

नमस्ते दोस्तों ! क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के लिए बैंकिंग कार्मिक संस्थान द्वारा आधिकारिक नोटिफिकैशन जारी किया है । जिसमे गाँव देहात के और छोटे शहरो के बच्चे भी आवेदन कर सकते है । और इसमे सेलेरी भी अच्छी खासी मिलती है । ग्रामीण बैंक की बहुत बड़ी भर्ती आई है अभी देखे सैलरी 40 हजार । IBPS RRB Notification 2024 के अंतर्गत लगभग 10000 से ज्यादा की वैकेंसी आ चुकी है ।

इसमे फॉर्म भरने शुरू हो चुके है ग्रामीण बैंक भर्ती 2024 : इस ब्लॉग के अंतर्गत मे मैं आपको कहां से आपको फॉर्म भरना है ? क्या एज क्रिटी है ? क्या सैलरी है ? क्या क्वालिफिकेशन है ? कब एग्जाम डेट होगा ? मैं आपको फुल डिटेल इस ब्लॉग मे दूंगा । तो इसलिए आप इस ब्लॉग को शुरू से ले लेकर आखिर तक देखना है ।

साथ ही दोस्तो हम एक सीरीज शुरू कर रहे हैं कि भारत में जो भी छोटे-बड़े एग्जाम निकलेंगे स्टेट की अच्छी भर्ती और सेंट्रल गवर्नमेंट की कोई भी भर्ती हम उसकी जानकारी इस ब्लॉग मे सबसे पहले आप तक लाएंगे । तो इसके लिए आपको इस ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर कर लेना है ।

IBPS RRB Notification 2024

भारत के ग्रामीण बैंकों में जिन्हें हम बोलते हैं आईबीपीएस आरआरबी वैकेंसी 2024 रीजनल रूरल बैंक की जो है वैकेंसी है। मैं आपको बता दूं कि भर्ती है किसकी ? नॉर्मली हम बैंकों में होते हैं क्लर्क पीओ और फिर हमारे होते हैं मैनेजर वगैरह जनरल सीनियर मैनेजर मैनेजर इस तरीके से तो यहां क्लर्क नहीं बोलते य बोलते हैं ऑफिस असिस्टेंट ग्रामीण बैंक में जो काम करते हैं क्लर्क उनको हम ऑफिस असिस्टेंट कहते हैं मेरे दोस्तों ठीक है ।

चलिए और यहां पर जो पीओ होते हैं इनको बोलते हैं ऑफिसर स्केल ऑफिसर तीन स्केल बना रखे ऑफिसर स्केल वन फर्स्ट सेकंड थर्ड ऑफिसर स्केल फर्स्ट ऑफिसर स्केल सेकंड ऑफिसर स्केल थर्ड ठीक है फर्स्ट से थोड़ा ज्यादा सीनियर ऑफिसर स्केल सेकंड होगा और सुपर सीनियर जो वो ऑफिसर स्केल थर्ड होगा तो नाम याद रखिएगा है ये क्लर्क और पीओ की ही भर्ती बस इनका नाम अलग है यहां बोलते हैं क्लर्क को ऑफिस असिस्टेंट और पीओ को बोलते हैं ऑफिसर स्केल ठीक है ।

ग्रामीण बैंक के भर्ती वाले पदों की जानकारी

  • Office Assistants (Multipurpose) – 5709
  • Officer Scale -I – 3551
  • Officer Scale-II (General Banking Officer) – 496
  • Officer Scale III – 129
  • Officer Scale -II (Agriculture Officer) – 70
  • Officer Scale-II (Marketing Officer) – 11
  • Officer Scale-II (Treasury Manager) – 21
  • Officer Scale-II (Law) – 30
  • Officer Scale-II (CA) – 60
  • Officer Scale – II (IT) – 10

अगर आप इसका सिलेब्स पढ़ना चाहते है तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें ।

IBPS RRB Notification 2024 Syllabus

 IBPS RRB PO/Clerk Syllabus, Age, Vacancy | Full Detailed Information

IBPS RRB Notification 2024 के लिए योग्यता

एलिजिबिलिटी मैं आपको बता ही चुका हूं कि केवल आपकी किसी भी स्टीम में ग्रेजुएशन होनी चाहिए चाहे अपने बीटेक करी हो चाहे बीएससी करी हो चाहे बीए करी हो चाहे आपने एमएससी करो केवल आप ग्रेजुएशन होने चाहिए क्लर्क बनने के लिए केवल आपकी ग्रेजुएशन चाहिए और पीओ बनने के लिए की आपकी ग्रेजुएशन चाहिए

लेकिन अगर आप ऑफिसर स्केल सेकंड पर जाना चाहते हैं जो से एक लेवल सीनियर होगा तो अब बैचलर डिग्री के साथ-साथ कम से कम आपके ग्रेजुएशन में 50 पर नंबर चाहिए और आपको 2 साल का वर्किंग एक्सपीरियंस चाहिए फायदा क्या होगा भाई ऑफिसर स्केल फर्स्ट से सेकंड पे जाने में कि आपकी सैलरी ₹ 6000 एक्स्ट्रा होगी ।

इसी हिसाब से अगर आपको ऑफिसर स्केल्ड थर्ड पे जाना है मेरे दोस्तों जो सुपर सीनियर पीओ है उसमें आपको ग्रेजुएशन में 50 पर मिनिमम मार्क्स चाहिए और 5 साल का वर्क एक्सपीरियंस आपका होना चाहिए वो आप कंपनी से सर्टिफिकेट बनाके दिखाओगे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के टाइम पे तो आप जो है यह पोस्ट ले पाओगे ठीक है अगर आप फेशर है तो आपको इन्हीं दोनों पोस्टों पे ध्यान देना है।

IBPS RRB Notification 2024 मे सैलरी

अगर हम बात करते हैं क्लर्क आईबीपीएस ग्रामीण बैंक क्लर्क या ऑफिस असिस्टेंट जो मल्टीपर्पज होता है उनकी मासिक आय 19900 है लेकिन इन हैंड सैलरी अलाउंस वगैरह मिलाके । चूंकि आपको अपने शहर से दूर किसी बैंक मे काम करने के लिए भेजते है तो आपकी सैलरी इन हैंड 35000 से 37000 होगी ।

ऑफिसर स्केल फर्स्ट पीओ की जो सैलरी होगी इन हैंड 58000 से 60000 के बीच आपकी सैलरी होगी । ऑफिसर मस्केल सेकंड चूंकि इनके पास एक्सपीरियंस ज्यादा है यह ऑलरेडी काम कर चुके हैं तो इनकी सली 55000 एक्स्ट्रा 65000 से 67000 के बीच में और सबसे ज्यादा ये सुपर सीनियर पीओ या फिर लगभग मैनेजर के करीब हो जाते हैं 75000 से 90000 के बीच में इनकी सैलरी बनेगी ।

IBPS RRB Notification 2024 अनलाइन आवेदन कैसे करें

अगर आप सभी Candidate IBPS RRB Notification 2024 में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं । और ग्रामीण बैंक मे नोकरी करना चाहते है तो नीचे दिए गए प्रक्रिया के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा ।

  • सबसे पहले आपको IBPS के official website – ibps.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद होम पेज पर क्लिक करना हैं ।
  • “CLICK HERE FOR NEW REGISTRATION link”विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आप लोगों के सामने आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा।
  • आवेदन फार्म पूछे गए संपूर्ण जानकारी को भरना हैं।
  • इसके बाद आपको अपने सभी दस्तावेजों को अनलाइन अपलोड करना होगा।
  • आपको अनलाइन आवेदक शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरीके से आप सभी Candidate ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

IBPS RRB Notification 2024 के लिए जरूरी दस्तावेज

यदि आप ग्रामीण बैंक भर्ती मे आवेदन करना चाहते है तो आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने आवस्यक है जो निम्नलिखित है ।

  • आधार कार्ड
  • आय , निवास ,जाति प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • बैंकखाता
  • ईमेल आइडी
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पेनकार्ड

ग्रामीण बैंक के लिए जरूरी आयु सीमा

IBPS RRB Notification 2024 मे एज लिमिट की अगर हम बात करें तो ऑफिस असिस्टेंट मल्टीपर्पज जो है काम के लिए होते हैं इनकी एज लिमिट 18 से 28 साल है 18 से 28 के बीच में आप इसके फॉर्म भर सकते हैं अगर आप ओबीसी हैं तो वही 3 साल का रिलैक्सेशन मिलेगा और एससी एसटी है तो 5 साल का आपको और रिलैक्सेशन मिलेगा गर्ल्स के लिए एज में कोई एक्स्ट्रा छूट दी जाए ऐसा नहीं है .

ऑफिसर स्केल फर्स्ट यानी कि पीओ के लिए आपकी ऐज 18 से 30 साल है और यह लास्ट जो डेट देखेंगे वो 1 जून तक देखेंगे 1 जून 2006 ठीक है यानी कि आपकी जो डेट ऑफ बर्थ है वो 2 जून 1996 से 1 जून 2006 के बीच होना चाहिए तो आप फॉर्म भर सकते हैं ।

ऑफिस असिस्टेंट के लिए और पीओ के आवेदन के लिए सोच रहें हो तो 3 जून 1994 से 31 जून 2006 तक आपकी डेट ऑफ बर्थ इन डेट्स के बीच में है तो आप ग्रामीण बैंक में पीओ की पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।

आवेदन करने की आखिरी तारीख

करके ठीक है इसके जो फॉर्म भरने की डेट है वो 7 जून से 27 जून तक है यानी कि आपको 20 दिन का जो है यहां पर समय दिया गया है अभी जो है काफी दिन बाकी हैं फॉर्म भर लीजिए लेट ना करें क्योंकि आखिर में वेबसाइट प काफी रश हो जाता है

अनलाइन आवेदन करने मे शुल्क

अब बात करते है आवेदन शुल्क कि इसमें फॉर्म एसएससी की तरह ₹1 का नहीं होता है । बैंक के अमूमन फॉर्म महंगे होते हैं लगभग 1000 से प्लस के फॉर्म होते हैं लेकिन ये ग्रामीण बैंक का है तो इसमें अगर आप एससी एसटी या फिर मेरे दोस्तो आप पीडब्ल्यू बीडी कैटेगरी से हैं हैंडीकैप्ड हैं तो आपको मात्र ₹175 की फीस देनी होगी ।

इसमे जीएसटी लगाया गया है क्योंकि गग्रामीण बैंक एक प्राइवेट संस्था की तरह होती है। इसके अलावा जनरल ओबीसी या किसी भी कैटेगरी से हो चाहे आप गर्ल्स क्यों ना हो तो आपको 50 की फीस देनी पड़ेगी । ये पीओ के फॉर्म के लिए बता रहा हूं ।

फर्स्ट सेकंड थर्ड ग्रेड के लिए क्लर्क के लिए भी मेरे दोस्तों सेम फीस है 175 फॉर एससी एसटी और मेरे दोस्त दोस्तो हैं फिजिकल हैंडीकैप्ड के लिए और 50 बाकी अदर कैटेगरी के लिए ठीक है यह फीस आपको ऑनलाइन ही जमा करनी होगी ।

अगर आप जॉब नहीं करना चाहते है ओर घर बैठकर पैसा कमाना चाहते है तो लिंक पर क्लिक करें

घर बैठे पैसे कैसे कमाएं || जानिए 6 बेस्ट तरीके

Conclusion

आशा करता हूँ कि यह सारी डिटेल है जो मैंने आपको इस ब्लॉग ( IBPS RRB Notification 2024 Apply Online ) मे बताई है आपको अच्छे से समझ मे आ गई होगी । ओर इस जानकारी के बाद कोई भी अगर आपके मन में कोई डाउट बचा है तो आप मुझे कमेंट्स में पूछ सकते हैं ।

आपको इस तरह की नोटिफिकेशन वाले ब्लॉग पसंद आते है और आप कोई फॉर्म की जानकारी आपसे छूट ना जाए आपको हर जॉब नोटफकैशन के बारे में जानकारी रहे तो इस वेबसाईट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करो इस ब्लॉग को शेयर करो लाइक करो अपने दोस्तों के साथ ।

धन्यवाद भाई बाय

Leave a Comment